
- पुलिस जांच में जुटी, मौत के कारणों पर अब भी सस्पेंस
लखीमपुर: कोतवाली क्षेत्र के हफीजपुर गांव में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के ही निकट स्थित जिंद बाबा की मजार के पास एक व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। मृतक की पहचान हफीजपुर निवासी पंकज कुमार (45) पुत्र रामावतार के रूप में हुई है, जो कि यूपी रोडवेज में संविदा बस चालक के रूप में कार्यरत था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, शनिवार सुबह जब कुछ ग्रामीण जिंद बाबा की मजार की ओर गए तो वहां चबूतरे के पास एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में देखा। पास जाकर देखने पर पता चला कि वह पंकज कुमार हैं, जो पूरी तरह निश्चल पड़े हुए थे। परिजनों को सूचना देने के साथ ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को भी मामले की खबर दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि पंकज कुमार शुक्रवार की रात बिछिया जयपुर रूट पर ड्यूटी करके वापस लौटे थे।
शनिवार और रविवार को उनकी ड्यूटी नहीं थी। सुबह तक सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में उनका शव मजार के पास पाया गया, जिससे परिवार गहरे सदमे में है। पंकज कुमार अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे। उनकी अचानक हुई मौत ने परिवार के भविष्य पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। शव पर कोई स्पष्ट चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मामला और अधिक पेचीदा हो गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि, “मामला संदिग्ध है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
ये भी पढ़ें:
विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/
नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/