
- बीमारी और मानसिक तनाव से जूझ रहा था संदीप, पुलिस आत्महत्या की आशंका जता रही है
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेड़ में सोमवार देर शाम एक युवक का शव खेत में शीशम के पेड़ से फंदे पर लटका मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वहीं, पुलिस ने पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के अनुसार, ग्राम भदेड़ निवासी दिनेश का 35 वर्षीय पुत्र संदीप सोमवार की शाम रोज की तरह घर से खेत की ओर गया था, लेकिन देर रात तक उसके वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो उठे। परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान संदीप का शव भदेड़ गांव के निकट आश्रम के पास दिनेश के खेत में एक शीशम के पेड़ से फंदे पर लटका मिला। यह दृश्य देखकर परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार, संदीप काफी समय से बीमारी से जूझ रहा था और इसी कारण वह मानसिक तनाव में भी रहता था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि तनाव के चलते संदीप ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया होगा।
पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है।












