लखीमपुर : खून से लथपथ मिला नवयुवक का शव, हत्या की आशंका

पलिया में दरगाह मंदिर के पास घटनास्थल पर जुटी भीड़ व पुलिस, रोते बिलखते परिवारजन।

लखीमपुर खीरी। पलियाकलां में शादी समारोह में शामिल होने गए एक युवक की मैरिज हाल से कुछ आगे रोड पर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी पुलिस को तब हुई जब सुबह सफाई कर्मी सफाई करने के लिए पहुंचे जहां उन्हें युवक का शव दिखाई दिया। मृतक के पीठ में गहरा घाव का निशान होना पाया गया है। जिससे यह आशंका जताई गई है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई होगी। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। पलिया शहर के मोहल्ला बाजार 2 निवासी मोहित गुप्ता (22 वर्ष) पुत्र संतोष गुप्ता उर्फ गुल्ले की भीरा रोड पर चीनी मिल के सामने कैंटीन है। बुधवार की रात वह हरशंकर लान में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया हुआ था।

दरगाह मंदिर के पास एक पैलेस में शादी समारोह में शामिल होने गया था मृतक।

रात करीब पौने दो बजे वह शादी समारोह से निकल कर घर जा रहा था कि रास्ते में हमलावरों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव दरगाह मंदिर के पास सड़क पर पड़ा हुआ था। गुरुवार की सुबह जब सफाई कर्मी झाड़ू लगाने पहुंचे तो उन लोगों ने युवक का शव देखा और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पाया कि शव के पीछे पीठ में गहरा घाव का निशान था। इस बीच जानकारी होने पर परिवार व आसपास के लोग मौके पर जा पहुंचे। मोहित की हत्या के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की रिपोर्ट अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कराई गई है।

सुबह सफाई कर्मियों ने शव को देख पुलिस को दी थी मामले की सूचना।

पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। जिससे हमलावरों का पता चल सके। एक कैमरे की फुटेज में घटनास्थल के पास दो लोग काफी देर तक बात करते हुए दिख रहे हैं और उनमें से एक युवक शव के पास से कोई वस्तु उठाकर ले जाता दिख रहा है। समझा जा रहा है कि मृतक का मोबाइल हमलावर उठा ले गए हैं। मृतक की जेब में मोबाइल नहीं मिला है। कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि कैंटीन संचालक का शव मिला है। शव की पीठ में गहरा घाव भी है। मामले की रिपोर्ट अज्ञात हमलावरों के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। जल्द ही घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें