लखीमपुर : बीईओ ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, साफ सफाई के दिये निर्देश

लखीमपुर। ईसानगर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर शिक्षकों को स्कूल में साफ सफाई दुरुस्त रखने के साथ साथ कम्पोजिट ग्रांट से होने वाले कार्यों की जांच कर अधूरे पड़े कार्यों को सम्बन्धित कार्य जल्द ही पूरा करवाने के निर्देश दिए। यही नहीं स्कूल में बच्चों को निपुण बनाने के लिए निपुण लक्ष्य पूरा करने पर विशेष जोर देने के लिए शख़्त दिशा निर्देश भी दिए है।

शुक्रवार को बीईओ ईसानगर अख़िलानंद राय ने संविलयन विद्यालय दिलावलपुर समेत मटरिया स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों को स्कूल परिसर को स्वच्छ व साफ बनाये रखने की बात कही साथ ही मिशन कायाकल्प के तहत हो रहे कार्यों को सम्बन्धित अधिकारी से बात कर जल्द ही पूरा करने के निर्देश भी दिए।

इसके साथ ही संविलयन विद्यालय मटरिया में बाउंडरी निर्माण होने के बाद गेट न लगने को लेकर ग्राम प्रधान से मिलकर गेट को लगवाने व स्कूल में अधूरे पड़े विकंलाग शौचालय के निर्माण कार्य को पूरा करवाने समेत अन्य आवश्यक कार्य समय से पूर्ण करवाने को लेकर भी गंभीरता से बात की। जहां ग्राम प्रधान राजू राजपुत ने बीईओ को आश्वासन देते हुए जल्द ही गेट व शौचालय निर्माण कार्य पूरा करने की बात कही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें