लखीमपुर : बंगाल हिंसा को लेकर उबाल, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने फूंका ममता बनर्जी का पुतला

लखीमपुर, गोला गोकर्णनाथ। पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और हिंसा की घटनाओं को लेकर देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में मंगलवार को गोला गोकर्णनाथ में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका।

प्रदर्शनकारियों ने सदर चौराहे पर एकत्र होकर बंगाल हिंसा के खिलाफ नारेबाजी की और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी (एसडीएम) विनोद कुमार गुप्ता को सौंपा। ज्ञापन में बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हुए दंगे की न्यायिक जांच कराए जाने और पीड़ित हिंदू परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई है।

राष्ट्रपति शासन की मांग

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया ने बताया कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रही है। उन्होंने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने की मांग की। इसके साथ ही दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की भी सिफारिश की गई।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे पदाधिकारी

ज्ञापन सौंपते समय संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया, जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज शुक्ला, जिला संयोजक पंकज सिंह, जिला मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, ऋतुराज शर्मा, आकाश बजरंगी, जितेंद्र सनातनी, नगर मंत्री विकास कनौजिया, अंशु वर्मा, राहुल शर्मा, अमन कुमार, आयुष भारती, राहुल भारती, सुमित कनौजिया, अनिकेत कुमार, श्यामू शाह, पवन कुमार, अभिषेक कुमार और संकेत कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें