लखीमपुर खीरी। मेरी माटी मेरा देश अभियान” के तहत सदर ब्लॉक के सभी गांवों के अमृत कलशों को एकत्र कर वीर बाबा हनुमान मंदिर राजापुर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस अमृत कलश यात्रा में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सदर विधायक योगेश वर्मा, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसएसबी जवान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण पैदल शामिल हुए। देशभक्ति से ओतप्रोत नारों के बीच हाथों में तिरंगा लेकर अमृत कलश यात्रा सदर ब्लाक में समाप्त हुई। इसके बाद सभी अमृत कलशों को ब्लाक मुख्यालय में स्थापित कराया गया।
विधायक (सदर) योगेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में हर जनपदवासी को सहभागी बनाया जा रहा है। जन-जन में राष्ट्रभक्ति की भावना को एक बार फिर से जागृत करने का काम कर रही। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि मेरी माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम अपने देश, अपनी मातृभूमि के लिए श्रद्धा, आदर एवं सराबोर हो जाने जैसे अपनेपन के भाव से प्रेरित है। आजादी के नायकों की वीरगाथा और अपनी मातृभूमि की मिट्टी अनमोल है। सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि अमृत कलश जिले की पावन मिट्टी से पूरित हैं और जगह-जगह आमजन की सहभागिता के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा भी इसका सम्मान किया जा रहा।
बीते दिनों समूचे जनपद में चलाई गए मेरी माटी मेरा देश अभियान के अगले चरण में सोमवार को गांव-गांव से एकत्र अमृत कलशो को ब्लाक मुख्यालय तक शोभायात्रा के बीच ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचाया गया। कलश यात्रा ने डीएम, एसपी, सीडीओ, सदर विधायक आदि की अगुवाई भ्रमण किया और देशभक्ति से ओतप्रोत नारे लगाए गए। कलश यात्रा के समापन पर सभी अमृत कलशों को ब्लाक मुख्यालय में स्थापित किया गया।
अभियान के नोडल अधिकारी डीपीआरओ सौम्यशील सिंह ने बताया कि तय रणनीति के मुताबिक सोमवार को सभी 15 ब्लाकों एवं 12 नगरीय निकायों में गांव एवं वार्डो से एकत्र मिट्टी के कलश स्थापित किए गए। अगले चरण में सभी कलश जिला मुख्यालय भेजे जाएंगे, वहां से प्रदेश की राजधानी होते हुए देश की राजधानी नई दिल्ली में प्रस्तावित अमृत उपवन में पहुंचाए जाएंगे। जहां समूचे देश की माटी और अक्षत के माध्यम से उपवन गुलजार होगा।