दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
लखीमपुर खीरी। गुरुवार को ब्लाक संसाधन केंद्र फूलबेहड़ और बिजुआ पर सभी संकुल शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक त्यागपत्र खण्ड शिक्षा अधिकारी फूलबेहड़ को दिया। शिक्षकों का कहना है कि विभागीय कार्यों की अधिकता के कारण वो अपने मूल विद्यालय में बच्चों को पर्याप्त समय नहीं दे पा रहे हैं।
विभाग द्वारा नित नवीन आदेश जारी होते हैं जिसमें शिक्षकों की सहूलियत का ध्यान भी नही रखा जाता है। वर्तमान में संकुल बैठक का समय सायं 3 से 5 रखा गया है और इसकी सूचना भी ऑनलाइन उसी दिन ही प्रेषित की जाती है जिसे भरते भरते रात तक हो जाती है इन अतिरिक्त कार्यों से विद्यालय के शिक्षण कार्य मे व्यवधान पड़ता है।
शिक्षक का मूल कार्य शिक्षण कार्य करना होना चाहिए इन अतिरिक्त कार्यों व गैर शैक्षणिक कार्यों के कारण मूल कार्य प्रभावित होता है। शिक्षको ने बताया कि संकुल शिक्षकों का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसलिए वह इस जिम्मेदारी से इस्तीफा देकर मूल शिक्षण कार्य में अपना पूरा योगदान देंगे। इस अवसर पर फूलबेहड़ ब्लॉक के समस्त संकुल शिक्षक उपस्थित रहें।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X