Lakhimpur: श्रद्धालुओं की सुरक्षा में जुटा प्रशासन, एसपी ने संभाली कमान

  • सावन के तीसरे सोमवार पर गोला गोकर्णनाथ में उमड़ेगी श्रद्धा की भीड़, एसपी संकल्प शर्मा ने मेले का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

Lakhimpur: सावन माह के तीसरे सोमवार को गोला गोकर्णनाथ धाम में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने रविवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा इंतजामों और नागरिक सुविधाओं की गहन समीक्षा की।

उन्होंने ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को स्पष्ट और कड़े दिशा-निर्देश देते हुए उन्हें सजग और सतर्क रहने को कहा। एसपी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी स्थिति में असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो।

एसपी संकल्प शर्मा ने प्रमुख मार्गों और चौराहों का निरीक्षण करते हुए यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मार्गों पर यातायात सुचारु रूप से चलता रहे और आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग एवं रूट डायवर्जन की व्यवस्था की जाए।

मेले में स्वच्छता, पेयजल, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत नागरिक सुविधाओं की व्यवस्था बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी श्रद्धालु अनुशासन एवं संयम का पालन करें और मेला क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।

उन्होंने कहा कि गोला गोकर्णनाथ का सावन मेला आस्था का प्रतीक है और इसे शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें:

विश्व नेताओं में मोदी का डंका, अप्रूवल रेटिंग में सबको पीछे छोड़ा….जानिए अन्य नेताओं की रैंकिंग
https://bhaskardigital.com/modis-dominance-among-world-leaders-left-everyone-behind-in-approval-rating-know-the-ranking-of-other-leaders/

नौकरी और जिम्मेदारी दोनों साथ, सरकारी कर्मचारी ले सकेंगे माता-पिता की देखभाल के लिए छुट्टी
https://bhaskardigital.com/government-employees-can-take-leave-to-take-care-of-their-parents-with-both-job-and-responsibility/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल