लखीमपुर खीरी। निघासन इलाके के सिंगाही रोड पर स्थित मोटे बाबा स्थान पर गौवंशियों के अवशेष मिलने के बाद हरकत में आई निघासन पुलिस ने ताबड़ तोड़ कार्यवाही करते हुए 11 गौकशों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है, जिससे इलाके के गौकशों में हड़कंप मच गया है। बुधवार की शाम कोतवाली निघासन क्षेत्र की सिंगाही रोड पर स्थित मोटे बाबा स्थान पर करीब आधा दर्जन से भी अधिक गौवंशीय पशुओं के अवशेष मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। धीरे धीरे घटना की भनक लगते ही मोटे बाबा स्थान पर भीड़ जमा होने लगी और लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी होने पर मौके पर सीओ निघासन राजेश कुमार समेत इंस्पेक्टर प्रभातेश श्रीवास्तव दलबल के साथ पहुंच गए, जैसे तैसे मामले में सभी को शांत कराया। और गौवंशीयों के अवशेष को जेसीबी से जमीन में गड़वा दिया।
सीओ निघासन राजेश कुमार के कुशल मार्गदर्शन व इंस्पेक्टर निघासन प्रभातेश कुमार के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु गोवंशीय पशु का मांस बेचने वाले गिरोह की गिरफ्तारी व बरामदगी एवं तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर सुहेली नदी के किनारे घोसियाना जंगल में कुछ लोग गोवंशीय पशुओं को इकट्ठा करके उनको मार कर मांस बेचने की फिराक में थे, सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए घटना में शामिल अतीक पुत्र शफी, अख्तर पुत्र अजमत अली, मो0 उमर पुत्र अजीजउल्ला निवासीगण ग्राम लालपुर, शहीद उर्फ गुण्डे पुत्र अली हुसैन, इरफान उर्फ छोटू पुत्र मुखिया, हनीफ पुत्र फकीरा, शकील पुत्र मुस्तकीम निवासीगण ग्राम पठाननपुरवा मजरा पढुवा, वसीम उर्फ सल्लार पुत्र मो0 शरीफ निवासी ग्राम जीतपुरवा
आफाक पुत्र सज्जाक निवासी ग्राम बिनौरा, निसार शाह पुत्र अजमत शाह, इकराम पुत्र इसरार निवासीगण झाला थाना सिंगाही जनपद खीरी को मौके से जीवित 04 गोवंशीय चार बैल जिनके गले, मुंह व पैर में रस्सी बंधी हुई थी सहित जानवरों के काटने के औजार, एक इलेक्ट्रानिक तराजू, एक तराजू लोहा सादा, दो अदद वाट लोहा क्रमश: 01 किलोग्राम व 500 ग्राम, दो अदद फरसा, दो अदद छुरी लोहा व दो अदद लकड़ी का वोटा के साथ गिरफ्तार किया गया, वहीं अभियुक्त शहीद उर्फ गुण्डे पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम पठाननपुरवा की जामा तलाशी के दौरान एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। जिनको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। सभी गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग अन्तर्गत धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1) पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, वहीं शेष 04 आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गये, जिनकी तलाश जारी है।