
Lakhimpur,Gola Gokarnath: खंड शिक्षा क्षेत्र कुम्भी गोला में शिक्षा विभाग ने एक बार फिर सख्ती दिखाते हुए मान्यता विहीन विद्यालयों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम और नामित शिक्षक जगदीश प्रसाद ने मंगलवार को क्षेत्र के कई निजी विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई चौंकाने वाली अनियमितताएं सामने आईं।
निरीक्षण टीम सबसे पहले शिव आरएमए पब्लिक विद्यालय, कस्ता रोड सिकन्द्राबाद पहुंची, जहां विद्यालय प्रबंधन मान्यता से संबंधित आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा। स्कूल में बच्चों की पढ़ाई तो चल रही थी, लेकिन वैधानिक मान्यता का कोई प्रमाण नहीं दिया जा सका। इससे स्पष्ट होता है कि विद्यालय अवैध रूप से संचालित हो रहा है।
इसी क्रम में टीम ने रशीदिया बरकातिया मदरसा का भी निरीक्षण किया। यह मदरसा केवल कक्षा 1 से 5 तक के लिए मान्यता प्राप्त है, लेकिन मौके पर कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों की पढ़ाई होती पाई गई। यह मुफ्त एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 का खुला उल्लंघन है।
एक अन्य विद्यालय में निरीक्षण टीम के पहुंचने से पहले ही प्रबंधन ने छात्रों की छुट्टी कर दी। इससे संदेह और गहराता है कि विद्यालय में अनियमितताओं को छिपाने का प्रयास किया गया।
इन सभी अनियमितताओं को गंभीरता से लेते हुए खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम ने संबंधित विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से संचालन बंद करने का नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि विद्यालयों का संचालन बिना मान्यता के जारी रहा, तो उनके विरुद्ध कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में विद्यालय को स्थायी रूप से बंद करने के साथ-साथ प्रबंध समिति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा सकता है।
खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का प्रवेश केवल उन्हीं विद्यालयों में कराएं, जो वैध रूप से मान्यता प्राप्त हों। विभाग की ओर से समय-समय पर ऐसे स्कूलों की सूची जारी की जाती है, जिन्हें मान्यता प्राप्त है। उन्होंने कहा कि बच्चों का भविष्य सर्वोपरि है, इसलिए शिक्षा के अधिकार के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Maharajganj : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लापरवाही उजागर,करोड़ों की परियोजना पर भ्रष्टाचार के साए