लखीमपुर : मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई, आधा दर्जन हिरासत में

लखीमपुर खीरी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने के मामले में लखीमपुर खीरी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। घटना के बाद सदर कोतवाली पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में और क्षेत्राधिकारी सदर रमेश तिवारी की निगरानी में सदर कोतवाल हेमंत राय द्वारा की गई।

मामला कलेक्ट्रेट गेट के सामने का है, जहां बृहस्पतिवार को सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी शुरू कर दी। सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष प्रख्याति खरे, वरिष्ठ नेता संदीप वर्मा सहित करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में ले लिए गए हैं।

ज्ञापन में गंभीर आरोपों का उल्लेख

प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को मिल रही जान से मारने की धमकियों का उल्लेख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि करणी सेवा जैसे संगठनों द्वारा रामजीलाल सुमन को लगातार धमकियां दी जा रही हैं। साथ ही 27 अप्रैल को अलीगढ़ में उनके काफिले पर हुए हमले की भी निंदा की गई और इस संबंध में उचित कार्रवाई की मांग की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे