लखीमपुर : रुपए न मिलने पर आवास रिकवरी करवाने की धमकी का आरोप

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक बिजुआ क्षेत्र मे पात्रो को आवास न मिलकर अपात्रों को आवास देने के मामले प्रकाश में आ रहे हैं।
सूत्रों की माने तो कुछ लोगों के पहले से ही पक्के मकान बने हुए हैं उनको आवास आवंटित किया गया, कुछ मकान पहले से ही बने हुए हैं उनको आवास आवंटित कर उसी पुराने आवास का रंग रोगन करवा कर आपस में बंदरबांट किया जा रहा है जोकि अधिकारियों द्वारा जांच का विषय है। पूरा मामला विकासखंड बिजुआ की ग्राम पंचायत गढ़ैया के मजरा तारागंज का है वही के निवासी जगन्नाथ पुत्र सीता राम ने खंड विकास अधिकारी बिजुआ को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनसे आवास मे ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थी से पहली किस्त पर 10000 रूपये की अवैध धन उगाही की गई।

वहीं जब दूसरी किस्त नहीं आई तब लाभार्थी ने ग्राम प्रधान बलराम सिंह से जानकारी ली ग्राम प्रधान ने कहा 5000 रुपए पहले लाओ तब अगली किस्त आएगी पैसा ऊपर अधिकारियों को देना पड़ता हैै। लाभार्थी बहुत ही गरीब है वह रुपए 5000 नहीं दे सका और इसकी शिकायत बिजुआ खंड विकास अधिकारी से की। लेेकिन शिकायत करना उस पर भारी पड़ा वहां पर ग्राम पंचायत सचिव व खंड विकास अधिकारी ने उससे कहा इससे पहले कभी तुम्हारी आवास आई थी और गलत तरह से तुम्हारा आवास आवंटित हुआ है अब इसकी रिकवरी होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें