लखीमपुर : छात्र की मौत के मामले में एबीवीपी का आक्रोश जारी, आंदोलन का एलान

लखीमपुर। चिल्ड्रेन्स एकेडमी में हुई छात्र की मौत के मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा की जा लापरवाही के कारण अब एबीवीपी संगठन में रोष बढ़ रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज एबीवीपी के पदाधिकारियों ने कल से आंदोलन करते हुए एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे। यह जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान अवध क्षेत्र के प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र बाजपेई ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुष्पेंद्र बाजपेई ने कहा कि एबीवीपी संघठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है।

जो छात्र हित में हमेशा खड़ा रहता है। लखीमपुर के चिल्ड्रेन्स एकेडमी में छात्र शिवांश वर्मा की मौत से हम सभी आहत हैं। वहीं पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न करना उनकी भूमिका पर सवाल खड़ा कर रहा है। एसपी के आश्वासन के बाद भी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है इसलिए अब विद्यार्थी परिषद आंदोलन के लिए बाध्य है और कल यानी मंगलवार को एबीवीपी आंदोलन करते हुए एसपी ऑफिस का घेराव करेगा।

इस दौरान मृतक छात्र का भाई लवकुश कुमार वर्मा व संघठन के विभाग संयोजक अमन गुप्ता, जिला संयोजक लक्ष्मी पांडेय, नगर सहमंत्री ऐश्वर्य सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें