Lakhimpur : आशी गुप्ता ने संभाली कोतवाली की कमान, सुनी फरियाद और दिए समाधान के निर्देश

Gola Gokarnanath, Lakhimpur : प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति नारी सशक्तिकरण अभियान” के तहत बेटियों को नेतृत्व और प्रशासनिक अनुभव प्रदान करने की पहल के क्रम में, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा आशी गुप्ता, पुत्री श्री सत्येंद्र गुप्ता, निवासी सिनेमा रोड, को एक दिन का कोतवाल बनाया गया।

उन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ कोतवाली की कमान संभाली और फरियादियों की शिकायतें सुनी तथा समाधान के निर्देश दिए। छात्रा आशी गुप्ता ने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने थाने में उपस्थित महिला हेल्प डेस्क, जन सुनवाई रजिस्टर, एफआईआर प्रक्रिया, सीसीटीएनएस प्रणाली तथा अन्य कानूनी प्रावधानों की जानकारी लेते हुए पुलिस अधिकारियों से प्रश्न भी पूछे।

ड्यूटी के दौरान आशी गुप्ता ने आम जनता की समस्याओं को सुनने में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने महिला उत्पीड़न, घरेलू विवाद और साइबर अपराध जैसी शिकायतों को गंभीरता से लिया और संबंधित कर्मचारियों को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान फरियादी भी एक दिन की कोतवाल के व्यवहार से संतुष्ट नजर आए।

ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा

Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें