लखीमपुर : घर में घुसकर युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर, मेडिकल कॉलेज रेफर

  • पांच सौ रुपये की बकायेदारी को लेकर हमले की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

लखीमपुर खीरी। बुधवार रात गांव सेंडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां गांव के ही एक युवक ने घर में घुसकर श्याम सुंदर उर्फ शम्मू (30) पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल शम्मू को पहले सीएचसी पसगवां और वहां से शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।

श्याम सुंदर के बड़े भाई बंशी की पत्नी कृष्णा ने रात करीब 11 बजे चीख-पुकार की आवाज सुनी। वह तत्काल मौके पर पहुंचीं तो देखा कि श्याम सुंदर दरवाजे के पास खून से लथपथ पड़ा है। शोर मचाने पर बंशी और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंचे। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और 108 एंबुलेंस से घायल को पसगवां सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया।

हमलावर का नाम बताया, पर हमले की वजह साफ नहीं

श्याम सुंदर के भाई कल्लू ने बताया कि श्याम सुंदर ने हमलावर की पहचान कर उसका नाम बताया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक उसका खुलासा नहीं किया है। कल्लू का कहना है कि हमले में धारदार हथियार से दर्जनों वार किए गए, जिससे उसके पूरे शरीर पर गहरे घाव हैं।

पुलिस ने शुरू की जांच, तहरीर का इंतजार

इस मामले में सीओ मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हमले के पीछे पांच सौ रुपये की बकायेदारी का विवाद हो सकता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

गांव में दहशत का माहौल

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत फैल गई है। लोग हैरान हैं कि मामूली विवाद में कोई इस हद तक जा सकता है। परिजनों और ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और श्याम सुंदर को न्याय मिले।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे