लखीमपुर : शादी में शामिल होने आए युवक की मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

लखीमपुर। गोला थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब युवक देर रात गेस्ट हाउस से लौट रहा था और सड़क किनारे पैदल चल रहा था। ग्राम बोझिया, पोस्ट संसारपुर, थाना मैलानी निवासी सुरजन लाल के पुत्र रामकिशोर वर्मा दिनांक 17 मई 2025 को रात लगभग 11:45 बजे अपने ताऊ की बेटी की शादी में शामिल होने अर्तिका पैलेस, गोला आए हुए थे। समारोह के दौरान वह गेस्ट हाउस से बाहर लघुशंका के लिए गए और लौटते समय सड़क के किनारे कच्चे रास्ते से पैदल चल रहे थे, तभी खुटार की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक (संख्या UP22T5673) ने लापरवाहीपूर्वक गलत दिशा में चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

हादसे में रामकिशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेजा गया, जहां 18 मई को पोस्टमार्टम संपन्न हुआ। कियाकर्म के बाद मृतक के पिता सुरजन लाल ने कोतवाली पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक योगेश कुमार को सौंपी गई।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीणों को मुफ़्त में मिली सलाह व दवाई

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

भारत कोई धर्मशाला नहीं है किसानों का पेट काटकर नेहरू ने दिया पाकिस्तान को पानी पाकिस्तान में 50 प्रतिशत मस्जिदें आतंकवादियों का अड्डा, कैंप में अब भी चल रही हमले की ट्रैनिंग भारत ने पाकिस्तान से मांगा हाफिज सईद चिल्ला गांव में कब्रिस्तान में चला बुलडोजर