लखीमपुर: खेत में लगे ब्लेड वाले तार की चपेट में आया बाइक सवार युवक, दर्दनाक मौत

लखीमपुर खीरी। खेत में लगे ब्लेड के तार को लगाने पर रोक है इसके बाद भी खेतों में इसका प्रयोग धड़ल्ले से हो रहा है और जानलेवा साबित हो रहा है। थाना ईसानगर क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम घर से बाइक पर सवार होकर सब्जी लेने जा रहा युवक बाइक अनियंत्रित होने से खेत में लगे ब्लेड वाले तार की चपेट में आ गया और गर्दन कटने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दामूबेहड़ निवासी 25 वर्षीय सुखीराम पुत्र सोहन गुरुवार की शाम सब्जी लाने के लिए बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा था। गांव के बाहर सड़क पर अज्ञात कारणों के चलते बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे सुखीराम खेत में लगे धर दार ब्लेड वाले तार की चपेट में आ गया और गर्दन कटने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ईसानगर देवेंद्र कुमार गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वहीं हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत