लखीमपुर : मामूली सी बात पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

लखीमपुर खीरी। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहाघाट में एक दलित युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है,पुलिस द्वारा युवक के घर पर महिलाओं के साथ गाली गलौज,तोड़फोड़ करने एवं गिरफ्तारी के डर से एक युवक ने सड़क किनारे खड़े शीशम के पेड़ से रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस वालों के ऊपर युवक को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम नकहा घाट निवासी चंदन पुत्र प्रकाश ने बताया कि उसका बड़ा भाई सूरज(22) का चचेरे भाई राजू की साली के साथ पिछले 4-5 सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है,बीती 9 जून को सूरज सेहरामऊ उत्तरी के ग्राम गोविंदपुर निवासी अपने चचेरे भाई की ससुराल गया था ।

परिजनों का आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप

वहां पर उसकी प्रेमिका से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके चलते भाई के ससुराल वालों ने उसके खिलाफ थाना सेहरामऊ उत्तरी में मुकदमा पंजीकृत कराया था।पुलिस द्वारा सूरज की लोकेशन ना मिलने पर सूरज के भाई चंदन को पूछताछ के लिए थाना सेहरामऊ उत्तरी बुलाया और अपनी हिरासत में ले लिया और चंदन को साथ लेकर सेहरामऊ उत्तरी की पुलिस उसके घर नकहाघाट पहुंची और घर पर सूरज को ढूंढने का प्रयास किया इसी दौरान पुलिस ने घर पर मौजूद महिलाओं के साथ गाली गलौज करते हुए तोड़फोड़ करने लगी एवं रात में फिर आने की धमकी देकर चंदन को साथ में लेकर वहां से चली गई।परिजनों द्वारा सूरज की तलाश की जा रही थी कि उसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि घर से कुछ दूर सड़क किनारे शीशम के पेड़ से लटककर सूरज ने आत्महत्या कर ली है।

सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और जब इसकी सूचना सेहरामऊ उत्तरी पुलिस को मिली तो आनन-फानन अपनी गिरफ्त में लिए गए मृतक सूरज के भाई चंदन को वहां से छोड़ दिया।पीलीभीत जनपद की सेहरामऊ उत्तरी पुलिस द्वारा जब थाना मैलानी क्षेत्र में मृतक सूरज के घर छापा मारा तो इसकी सूचना मैलानी पुलिस को नहीं दी गई ना ही उसके भाई चंदन को अपनी हिरासत में लेने संबंधित कोई सूचना मैलानी पुलिस को दी।परिजनों ने बताया कि सूरज का अंतिम संस्कार होने के बाद सेहरामऊ उत्तरी पुलिस के विरुद्ध सूरज को आत्महत्या करने के लिए मजबूर एवं महिलाओं के साथ गाली गलौज एवं घर पर तोड़फोड़ करने की तहरीर दी जाएगी।

थानाध्यक्ष राहुल सिंह गौर ने बताया कि मृतक सूरज के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है,परिजनों द्वारा अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर नहीं दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें