
Lakhimpur: थाना मैलानी अंतर्गत चौकी बांकेगंज क्षेत्र का एक अत्यंत दुखद मामला सामने आया है, जिसने ना केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज में शिक्षा के नाम पर हो रही ठगी की एक घिनौनी तस्वीर भी उजागर की है। देवलरिया गांव के एक गरीब किसान परिवार का बेटा, कुलदीप कुमार, जिसने पढ़-लिखकर जीवन सँवारने का सपना देखा था, अब न्याय की आस में दर-दर भटक रहा है।
सपनों को तोड़ने वाली ठगी
कुलदीप कुमार पुत्र राधेश्याम, निवासी देवलरिया, पोस्ट लौकीखेड़ा, थाना मोहम्मदी, आर्थिक तंगी के बावजूद डी फार्मा की पढ़ाई करना चाहता था। अगस्त 2022 में ग्राम अर्जुनपुर ग्रंट नं. 10 के विवेक ऊर्फ़ छंगा ने कुलदीप को एडमिशन कराने का लालच देकर 65 हजार रुपए ऐंठ लिए। पीड़ित ने यह राशि किसी शौक से नहीं, बल्कि कर्ज लेकर अपनी शिक्षा के लिए जुटाई थी।
झूठा वादा, टूटी उम्मीदें
विवेक ने भरोसा दिलाया कि वह उसे प्रतिष्ठित संस्थान में डी फार्मा में दाखिला दिलवाएगा। लेकिन न दाखिला हुआ, न पैसे वापस मिले। जब कुलदीप ने बार-बार गुहार लगाई, तो विवेक ने गोला तहसील में एक शपथ पत्र दिया, जिसमें उसने 30 अगस्त 2024 तक पैसे लौटाने की बात स्वीकारी। लेकिन उस दिन भी पीड़ित को सिर्फ झूठा दिलासा और गहरी मायूसी ही मिली।
थाने के चक्कर, मगर न्याय नहीं
पीड़ित ने दो महीने पहले बांकेगंज चौकी में शिकायती पत्र दिया, लेकिन आज तक विवेक के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। चौकी प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और जांच दीवान श्याम सिंह को सौंपी गई थी, जो फिलहाल अवकाश पर हैं। ऐसे में सवाल उठता है—क्या जांच किसी एक पुलिसकर्मी की मौजूदगी पर टिकी होती है? क्या पीड़ित का दर्द तब तक अनसुना रहेगा जब तक जांचकर्ता वापस नहीं आता?
गरीबी की मार, सिस्टम की बेरुखी
कुलदीप की आंखों में अब भी पढ़ने और कुछ बनने की चमक है, लेकिन हालात ने उसे थका दिया है। वह कहता है, “मैंने यह पैसा अपने घर की जमीन गिरवी रखकर जुटाया था। सोचा था कि पढ़ाई करके परिवार की हालत सुधारूंगा। लेकिन अब ना पैसा है, ना पढ़ाई, और थाने में सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। क्या गरीब का सपना कोई मायने नहीं रखता?”
समाज को झकझोरने वाला सवाल
यह मामला अकेले कुलदीप का नहीं है। समाज में ऐसे कई छात्र हैं, जो शिक्षा के नाम पर ठगे जा रहे हैं। ये ठग न सिर्फ आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि एक पीढ़ी के सपनों को कुचल देते हैं। दुर्भाग्य यह है कि जब ऐसे मामले पुलिस के पास पहुंचते हैं, तो अधिकतर मामलों में पीड़ित ही सिस्टम से हारकर चुप हो जाते हैं।
प्रशासन और समाज से अपील
पीड़ित जैसे समाज के कई और जागरूक लोगों ने कहा कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाए। प्रशासन को चाहिए कि मामले की निष्पक्ष जांच कर ठग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि न केवल कुलदीप को न्याय मिले, बल्कि यह एक नजीर बने उन लोगों के लिए जो भोले-भाले छात्रों की मजबूरी का फायदा उठाते हैं।
साथ ही, समाज को भी सतर्क रहने की ज़रूरत है। बच्चों की शिक्षा के नाम पर होने वाली ठगी को रोकने के लिए जागरूकता फैलाना जरूरी है। कुलदीप जैसे होनहार बच्चों का भविष्य किसी झूठे वादे की भेंट न चढ़े, इसके लिए पुलिस, प्रशासन और समाज को मिलकर काम करना होगा। यदि न्याय न मिला, तो कुलदीप जैसे कई सपने इसी तरह मरते रहेंगे—बिना पूरा हुए, बिना कोई आवाज उठाए।
चौकी प्रभारी बांकेगंज संतोष तिवारी ने कहा कि आवेदक को एक बार पुनः भेज दीजिए, मैं दिखवा लेता। जिन दीवान जी को जांच दी गई थी वह छुट्टी पर चले गए हैं।
ये भी पढ़ें-
पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को हुआ ‘तेज़ी से फैलने वाला’ प्रोस्टेट कैंसर…जानें क्या होता है ये और इसका इलाज संभव है या नहीं?
https://bhaskardigital.com/former-president-joe-biden-has-rapidly-spreading-prostate-cancer-know-what-it-is-and-is-its-treatment-possible-or-not/
IMD का अलर्ट : दिल्ली में तेज़ आंधी-बारिश की चेतावनी, सतर्क रहें अगले कुछ दिन
https://bhaskardigital.com/imd-alert-heavy-thunderstorm-and-rain-warning-in-delhi-be-cautious-for-next-few-days/
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी वीर’ 23 मई को होगी रिलीज
https://bhaskardigital.com/sunil-shettys-upcoming-film-kesari-veer-will-be-released-on-may-23/