लखीमपुर । खीरी में छुट्टा गोवंश के कारण लगातार क्षेत्र में दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं और प्रशासन के सभी दावों पर जिम्मेदार अधिकारी पानी फेरते नजर आ रहे हैं। न जाने कितने लोग अब तक छुट्टा गोवंश के कारण अपंग हो चुके हैं और न जाने कितने काल के गाल में समा गए हैं। ज्ञात हो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया था कि 31 मार्च तक सभी छुट्टा गोवंश को आश्रय में भिजवा दिया जाए लेकिन ब्लाक बिजुआ क्षेत्र में उन आदेशों का अब तक कोई भी असर दिखाई नहीं दे रहा। छुट्टा गोवंश सड़कों पर व खेतों में घूमते हुए बराबर दिखाई दे रहे हैं जबकि कागजों में सभी छुट्टा गोवंश को आश्रय भेज दिए गए हैं वही क्षेत्र में चर्चा है कि जब सभी छुट्टा गोवंश गौ आश्रय भिजवा दिया गए हैं तो इतना जानवर रोडो पर कैसे है ।
बुजुर्ग के मुंह में छोटा जानवर के सीन घुसने से फटा मुंह का जबड़ा
ताजा मामला कोतवाली भीरा क्षेत्र के सूरजपुर गांव(नब्बू पुर) का है जहां बीते 14अप्रैल 2023 को छुट्टा गोवंश ने जय लाल पुत्र बल्दी निवासी सूरज पुर को उठा उठा कर पटका बताते हैं सींग बुजुर्ग के मुंह में घुस गया जिससे मुंह का जबड़ा फट गया और एक आंख भी निकल गई पीड़ित की हालत बहुत गंभीर हो गई पीड़ित को परिजनों द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया वहां पर हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया पीड़ित के परिजनों ने बताया लखनऊ से बलरामपुर और वहां से राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया लेकिन पैसे के अभाव में पीड़ित को परिजन अपने घर ले आए।
पीड़ित के पुत्र छोटेलाल ने बताया पिताजी बाहर बच्चे के साथ बैठे थे तभी रणा बाजार निवासी अली अहमद पुत्र दीन मोहम्मद व कलामू पुत्र जाकिर, छत्रपाल पुत्र मेवा लाल निवासी सूरजपुर के साथ छुट्टा गोवंश पकड़ रहे थे पीड़ित ने बताया कि उक्त लोग गोकशी का काम करते हैं और छुट्टा गोवंश पकड़ कर के ले जाते हैं। यह लोग छुट्टा गोवंश पकड़कर मोटे रस्सी से बांध रहे थे कि अचानक किसी प्रकार से एक जानवर छूट कर सामने आ गया जानवर के बंधे रस्से में बच्चे का पैर फस गया उसे बचाने के लिए पीड़ित बुजुर्ग जय लाल आगे बढ़ा तब छुट्टा गोवंश ने बुजुर्ग को उठा कर पटका जिससे मुंह का जबड़ा फट गया और एक आंख भी निकल गई।
पीड़ित बहुत ही गरीब परिवार से है पैसों के अभाव में अपना इलाज कराने में भी असमर्थ है वही गोवंश पकड़ने वाले लोगों ने इलाज का आश्वासन दिया था लेकिन अब फोन रिसीव नही करते हैं ना आज तक कोई पैसा दिया। पीड़ित के पुत्र छोटेलाल निवासी सूरजपुर ने 18 अप्रैल में भीरा पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है ।वही छोटे लाल का आरोप है पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की है ,ना ही अभी तक पीड़ित की एफ आई आर लिखी गई है। ग्रामीण बताते हैं कि छुट्टा पशुओं को लेकर चाहे ब्लाक में शिकायत की जाए य मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की जाए यहां से सभी फर्जी रिपोर्ट लगाकर पोर्टल पर भेज देते है।