
- कुंभी में समापन समारोह आयोजित
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : निपुण भारत मिशन के अंतर्गत ब्लाक संसाधन केंद्र कंजा में चल रहे एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी) प्रशिक्षण का गुरुवार को अंतिम बैच के साथ सफल समापन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी श्रीराम के निर्देशन में 18 अगस्त से 25 सितंबर तक कुल छह बैचों में लगभग 620 शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
बीआरसी भवन कंजा में आयोजित इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम बैच में दो प्रशिक्षण कक्षों में कुल सौ शिक्षक शामिल हुए। प्रशिक्षण में सुगमकर्ता एआरपी हिमांशु वर्मा, विनोद कुमार गौतम, आदेश शुक्ला, गुरबक्श सिंह तथा केआरपी सुरेन्द्र कन्नौजिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रशिक्षण के दौरान कक्षा 3 की NCERT पाठ्यपुस्तक “वीणा 1”, “गणित मेला” और “संतूर” में समाहित पाठों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही, संशोधित निपुण लक्ष्य, आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका, ट्रैकर भरने की विधि, गणित की चारों मूल अवधारणाएं—जोड़, घटाव, गुणा व भाग—पर विशेष फोकस रहा। इसके अतिरिक्त, भाषा व गणित शिक्षण की स्किल, फोर ब्लॉक मॉड्यूल, अंग्रेजी शिक्षण की रणनीतियां, जीआरआर मॉडल और भारतीय ज्ञान प्रणाली पर भी विस्तार से जानकारी दी गई।
कक्षा में बच्चों की रुचि बढ़ाने हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण पर भी बल दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में तकनीकी सहयोग विकास वर्मा एवं नवनीत वर्मा ने प्रदान किया। समस्त प्रतिभागी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और प्रशिक्षण को अत्यंत लाभकारी बताया।











