
- एसडीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक, अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश
Gola Gokarnanath, Lakhimpur : तहसील गोला गोकर्णनाथ में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, जबकि 43 प्रार्थना पत्रों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी युगांतर त्रिपाठी ने की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें और किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए। प्राप्त शिकायतों में राजस्व एवं आपदा विभाग से संबंधित 22 प्रार्थना पत्र मिले, जिनमें से 3 का मौके पर निस्तारण किया गया। पुलिस विभाग की 7, खाद्य एवं रसद विभाग की 9, संयुक्त जांच हेतु 3, विद्युत विभाग की 4, तथा ग्राम्य विकास विभाग की 1 शिकायत प्राप्त हुईं। जिनका समुचित निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण का प्रभावी माध्यम है, इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध और संतोषजनक हो। इस अवसर पर तहसील प्रशासन, पुलिस विभाग, विद्युत निगम, खाद्य एवं रसद विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।