
Lakhimpur: पलिया नगर के बाईपास रोड पर लटक रही हाई वोल्टेज लाइन किसी बड़े हादसे को दावत दे रही है। यहां लगे ट्रांसफार्मर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन काफी नीचे झूल रही है जिससे भारी वाहन और राहगीर लगातार खतरे में हैं।
मोहल्ला अहिरान-2 निवासी रमेश चंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इस ट्रांसफार्मर को हटवाने की मांग की है। उनका कहना है कि यह ट्रांसफार्मर होटल लैंडमार्क को बिजली सप्लाई देने के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगाया गया है, जबकि इसे होटल लैंडमार्क के सामने ही लगाकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
बाईपास रोड पर रोजाना सैकड़ों ट्रक और बड़े वाहन गुजरते हैं नीचे लटकती तारें कभी भी किसी वाहन में फंस सकती हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं लेकिन समाधान नहीं हुआ।
रमेशचंद्र गुप्ता का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर निजी उपयोग के लिए लगाया गया है, लेकिन इसके कारण आम लोगों की जान पर संकट बना हुआ है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इस ट्रांसफार्मर को हटाया जाए ताकि दुर्घटना रोकी जा सके।
इस संबंध में मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, जिलाधिकारी खीरी और विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी को पत्र भेजकर जल्द कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/