
लखीमपुर खीरी। जिले के निघासन कोतवाली क्षेत्र से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। झौआ पुरवा गांव निवासी कामता की 20 वर्षीय बेटी मैना देवी ने रविवार को रहस्यमय हालात में गांव के पास स्थित घाघी नाले के पुल से छलांग लगा दी। युवती की शादी महज 10 दिन बाद यानी 30 अप्रैल को तय थी, लेकिन अचानक इस कदम ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।
परिजनों के मुताबिक, मैना देवी रविवार को अचानक घर से लापता हो गई थी। पहले तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन कुछ समय बाद गांव के पास स्थित घाघी नाले के पुल पर उसका दुपट्टा बंधा हुआ देखा गया। दुपट्टा देखकर स्थानीय लोगों ने अंदेशा जताया कि युवती ने नाले में छलांग लगा दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवती की तलाश शुरू कर दी गई। हालांकि, खबर लिखे जाने तक युवती का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
ग्राम प्रधान ने भी पुष्टि की है कि युवती का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सर्च ऑपरेशन जारी है। इस पूरे घटनाक्रम पर जब निघासन कोतवाली के प्रभारी महेश चंद से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वे अवकाश पर हैं और उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। वहीं, पुलिस ने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं और युवती की तलाश में लगातार प्रयास जारी हैं।
परिवार और गांव में पसरा मातम –
मैना देवी की इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। शादी की तैयारियों में जुटा परिवार अब उसकी सलामती के लिए भगवान से दुआ कर रहा है। गांव के लोग भी स्तब्ध हैं और इस हादसे के पीछे की वजह को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। पुलिस फिलहाल हर पहलु से मामले की जांच में जुटी है।