Ladakh Violence : सोनम वांगचुक ने मोदी सरकार को दी चेतावनी, कहा- मुझे ‘बलि का बकरा’ बना जेल भेजने की तैयारी

Ladakh Violence : लद्दाख के लेह में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की प्रतिक्रिया सामने आई है। वांगचुक ने इस मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया तो यह सरकार की समस्या को उनकी आजादी से कहीं अधिक बढ़ा सकता है। उन्होंने साथ ही गृह मंत्रालय द्वारा इस हिंसा के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराने के बयान का खंडन किया।

वांगचुक ने सरकार को दी चेतावनी

सोनम वांगचुक ने कहा, “मैं देख रहा हूं कि पीएसए के तहत मुझे दो साल के लिए जेल भेजने की तैयारी हो रही है। मैं इसके लिए तैयार हूं, लेकिन याद रखिए, जेल में सोनम वांगचुक सरकार के लिए बाहर के वांगचुक से कहीं ज्यादा परेशानी का कारण बन सकता है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सरकार इस हिंसा की जिम्मेदारी उनके ऊपर नहीं डाल सकती।

हिंसा की वजह क्या थी?

वांगचुक ने हिंसा के पीछे मुख्य कारण युवा पीढ़ी की नाराजगी और लंबे समय से अनदेखी की जा रही मांगें बताई हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह साल से बेरोजगारी, अधूरे वादों और राज्य का दर्जा, साथ ही छठी अनुसूची के विस्तार की मांग जैसी मुद्दों पर सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाए गए हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार आंशिक आरक्षण का दिखावा कर रही है, जबकि असली समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। वांगचुक ने कहा, “सरकार असली मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए दोषारोपण की राजनीति कर रही है, जो स्थिति को और भी बिगाड़ रही है।”

सोनम वांगचुक ने साफ किया कि उनका उद्देश्य सरकार के असली मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करना है, न कि किसी भी हिंसा को बढ़ावा देना। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें गिरफ्तार किया गया, तो इससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती है, और वह इसके लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़े : PM Modi Bihar Visit : बिहार में महिला रोजगार योजना लॉन्च कर बोले पीएम मोदी, आपके दो भाई नरेन्द्र और नीतीश

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें