
अब पति के साथ बच्ची को भी गोद में लेकर घुमती है महिला
प्यार में ऊंच-नीच, अमीर-गरीब, कद-काठी आदि मायने नहीं रखती… इसी का उदाहरण एक बार फिर उज्जैन से सामने आया… यहां ढाई फीट के रोहित का दिल पांच फीट की टीना पर आ गया… इन दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली… खबर है कि उज्जैन के नई पैठ में रहने वाले 35 वर्षीय रोहित नागमोतिया जन्म से ही दिव्यांग हैं और टीना-रोहित की लव स्टोरी की शुरुआत 2016-18 के बीच ही शुरू हो चुकी थी… दोनों की पहले सोशल मीडिया के जरिए बातचीत शुरू हुई और एक ही समाज के होने के चलते दोनों की कई बार मुलाकातें भी हुईं…
सालभर बाद 2019 में रोहित ने टीना को प्रपोज कर दिया और टीना भी मना नहीं कर पाई और दोनों ने जीवनभर साथ रहने की कसमें खाते हुए 22 जून 2023 को भागकर शादी कर ली, क्योंकि टीना के पिता ने इसका विरोध किया और रोहित को भी विरोध का सामना करना पड़ा… एक ओर अच्छा-खासा प्रेमी जोड़ा कुछ महीनों की शादी में ही छोटी-मोटी बातों पर अलग-अलग होने का निर्णय भी कर लेते हैं, तो दूसरी ओर टीना अपने पति रोहित का एक बच्चे की तरह ख्याल रखती हैं… अब दोनों की एक बिटिया भी है और तीनों राजी-खुशी अपना जीवन बसर कर रहे हैं… टीना मीडिया को बताती हैं – ”बेटी होने के बाद अब मेरी जिम्मेदारी दोहरी हो गई और अब मुझे कहीं जाना होता है तो अपनी गोद में एक तरफ बेटी क्रियांशी, तो दूसरी ओर पति रोहित को लेकर जाती हूं… हम राजी-खुशी अपना जीवन जी रहे..!”















