
कानपुर के पतारा सीएचसी में इलाज में लापरवाही से युवक की मौत के बाद घटना की हकीकत जानने दैनिक भास्कर की टीम पतारा सीएचसी पर पहुंची। यहां पर चिकित्साधीक्षक समेत तीन डॉक्टर की तैनाती है, जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है। हालांकि यहां पर डॉक्टर इमरजेंसी करे की ओपीडी देखे। डॉक्टर की कमी होने के चलते सीएचसी में आने वाले मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।
कानपुर से लगभग तीस किलो मीटर की दूरी पर स्थित पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार दोपहर दैनिक भास्कर की टीम उपचार न मिलने से बीते दिन हुई युवक की मौत की वजह जानने पहुंचीं। यहां पर हमारी मुलाकात पतारा चिकित्साधीक्षक डॉ अभिषेक कटियार से हुई। उन्होंने हमे बताया कि सोमवार दोपहर जब युवक घायल अवस्था में आया था, तब वह स्वयं सीएचसी पर मौजूद थे। उन्होंने युवक का उपचार किया था, इसके बाद वह लालपुर पीएचसी चले गए थे। बाद में उन्हें पता चला एंबुलेंस काफी देर तक नहीं मिली। जिससे युवक पतारा सीएचसी में लगभग एक घंटे तक रुका रहा था। बाद में एम्बुलेंस आई, जिससे परिजन लेकर गए थे, हैलट अस्पताल में युवक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि पतारा सीएचसी में उन्हें मिलाकर सिर्फ तीन डॉक्टर की तैनाती है। जिसमें एक महिला डॉक्टर भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि इमरजेंसी ड्यूटी करने के साथ डॉक्टर, ओपीडी भी करते है। डॉक्टर की कमी होने के चलते वह स्वयं ओपीडी।e बैठकर मरीजों को देखते है। लेकिन उन्हें फील्ड पर अन्य कामों से जाना पड़ता है। इस वजह से सीएचसी में मरीजों को उपचार नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने इस बात की सूचना कई बार अधिकारियों को दी। लेकिन अभी तक सीएचसी में डॉक्टर की तैनाती नहीं हुई है। बीच में एक डॉक्टर की तैनाती हुई थी, लेकिन वह भी छोड़कर चला गया है, जिसका वेतन जिले से रोका हुआ है। डॉक्टर की कमी होने के चलते मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।
रोजाना सीएचसी पहुंचते एक सैकड़ा मरीज
पतारा सीएचसी में आसपास गांवों से लगभग एक सैकड़ा से अधिक मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते है। हालांकि यहां पर उन्हें डॉक्टर की कमी होने के चलते समय से उपचार नहीं मिल पाता, जिसके चलते मरीज मजबूरन प्राइवेट अस्पतालों पर जाने को मजबूर है। इस बात का फायदा उठाकर प्राइवेट अस्पताल संचालक मरीजों से मन मानी रुपए वसूल रहे है।
सीएमओ बोले – जल्द कराएंगे डॉक्टर की तैनाती
कानपुर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली थी, जांच में एंबुलेंस देरी से मिलने की बात सामने आई है। इसके साथ ही पतारा सीएचसी में डॉक्टर की कमी होने की जानकारी मिली है। रिपोर्ट शासन को भेजी है। जल्द सीएचसी में डॉक्टर की तैनाती की जाएगी।