
हरगांव-सीतापुर । थाना क्षेत्र के ग्राम रीछिन के दक्षिण मानकविहीन बन रही गौशाला की दीवार शनिवार को भरभराकर गिर गई दीवार के नीचे दबकर एक मजदूर की मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्राम रीक्षिन में बनी कान्हा गौशाला का विस्तार हो रहा है जिसमें भूसा रखने के लिए एक शेड बन रहा था जिसके लिए लगभग 10 फिट ऊँची दीवार उठाई जा चुकी थी।
शनिवार को भी उक्त दीवार पर राजमिस्त्री सहित 10-12 लोग कार्य कर रहे थे अचानक गौशाला की बनी नई दीवार लगभग 35 फिट लंभी भरभरा कर गिर गई, दीवार गिरने से मजदूरी कर रहे रीक्षिन निवासी शराफत 38 वर्ष पुत्र लियाकत व राज मिस्त्री शमीम उर्फ चीमू 35 वर्ष पुत्र रौनक अली गंभीर रूप से घायल हो गये दोनों घायलों एंबुलेंस से सीएचसी ले गए।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहाँ पर शराफत की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई तथा शमीम का दाहिना हाँथ टूटा निकला तथा दोनो पैर की एडी फटी थी जिसका उपचार ट्रामा सेंटर लखीमपुर में चल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि इजराइल दोनों का इलाज करवा रहे हैं तथा प्रधान द्वारा ही गौशाला के विस्तारीकरण का निर्माण कराया जा रहा था।