औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों की गिरकर मौत

भास्कर समाचार सेवा

कोसीकलां। नवीपुर औद्योगिक क्षेत्र में थर्माकाॅल की फैक्ट्री में निर्माण कार्य कर रहे दो मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनको उपचार के लिए के.डी. अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नवीपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित शुक्रवार को निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान अनिल पुत्र मोतीचंद उम्र 42 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद पोस्ट मर्यादपुर थाना रामपुर बिलोनी जिला मऊ, मुकेश पुत्र सुरेन्द्र उम्र 33 वर्ष निवासी झांझाओ पपडी थाना महम्मदपुर जिला गोपालगंज बिहार ऊंचाई पर निर्माण का कार्य कर रहे थे। तभी अचानक दोनों मजदूर जमीन पर आ गिरे। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर काम रहे मजदूर आनन-फानन में उन्हें उपचार के लिए के.डी. अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां कुछ घंटों बाद ही दोनों मजदूरों ने दम तोड दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि घटना को लेकर अभी तक कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला है। प्रार्थना पत्र मिलने पर जांच कर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे