
सीतापुर । मजदूरी कर लुधियाना से वापस बिहार जा रहे युवक की बस की टक्कर से मौके पर मौत हो गयी भाई ने थाने पर तहरीर देकर बस नंबर के आधार पर केस दर्ज कराया है । सीतापुर के पिसावां थाने पर पश्चिमी चम्पारण बिहार के ठकराहा थाना क्षेत्र के रूपाटोला निवासी चंदन चौधरी पुत्र रामनंद चौधरी ने थाने पर सोमवार को पहुंच कर तहरीर देकर बताया कि मेरा चचेरा भाई धर्मेंद्र 28 वर्ष पुत्र लाल जी चौधरी रविवार की देर रात लुधियाना से मजदूरी कर वापस घर जा रहा था रास्ते मे शाहजहां पुर रोड पर मैगलगंज के आगे थाना क्षेत्र नादन गांव के समीप देर रात फौजी खालसा ढाबा पर खाना खाने के लिये खड़ा हुआ था ।
वहीं पर एक रोडवेज बस के चालक ने लापरवाही से बस को बैक करते समय भाई को टक्कर मार दी इससे भाई की मौके पर मौत हो गयी जिसके बाद बस चालक ने बस को भगा ले गया । उसने इसकी जानकारी ढाबा मालिक द्वारा दूरभाष के माध्यम दी थी । थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया शव को पीएम के लिये भेज दिया गया विधिक कार्यवायी की जा रही है










