
सेउता, सीतापुर। थाना क्षेत्र में हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गयी वहीं एक मजदूर झुलस गया। क्षेत्र के खरहरा गांव निवासी अवधराम (32) पुत्र दीनबंधु सोमवार को फुकनापुरवा मजरा सेउता निवासी संबारी पुत्र राम औतार के यहाँ खरहरा गांव के ही जवाहर की मिक्सर मशीन से छत की ढलाई करने गया था।
मिक्सर मशीन की क्रेन खड़ी करते समय असावधानी वश अवधराम द्वारा पकड़ा हुआ लोहे का एंगल पड़ोस में हाईटेंशन विद्युत लाइन पर जा गिरा जिससे वह करंट की चपेट मे आने से बुरी तरह झुलस गया उसके मजदूर साथी उसे अपनी बाइक से अस्पताल ले गये जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक अन्य मजदूर कैलाश पुत्र रामानन्द विद्युत चपेट में आने से झुलस गया।
थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी ने बताया है कि परिजनों की तहरीर पर शव का पंचायतनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक की कार्रवाई की जायेगी।










