
लखनऊ के बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र अंतर्गत दिगोई गांव के पास सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रही ट्रेन (55084) की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी व क्षेत्रीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
मृतक के भाई छोटेलाल के मुताबिक वह बिहार के नवादा जिले के कादिरगंज थाना अंतर्गत नदौरा गांव का निवासी है। जो अपने भाई गोरी चौहान (40) के साथ पिछले 6 माह से बख्शी का तालाब के बीकेटी भट्ठे पर परिवार संग रहकर मजदूरी कर जीवन यापन करता करता था।
वही सुबह किसी काम से वह बाहर निकला था जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा भाई के साथ हुई घटना के बारे में सूचना प्राप्त हुई। हादसे की खबर सुन पत्नी बसंती का रो रो कर बुरा हाल है।