
रामकोला, कुशीनगर। उप नगर में नव निर्मित सीसी रोड में एयर विस्फोट से शादी में आई महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको सीएचसी रामकोला के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से इसे मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाया जा रहा था, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में लगभग तीन बजे नगर पंचायत रामकोला के वार्ड नंबर 6 अनसुईया नगर उर्दहा निवासी विनोद कुमार के पुत्री की शादी में आई ग्राम पिपरी पुरैनी निवासी 28 वर्षीय माया देवी पत्नी लालबचन अपने पुत्र चंद्रेश के साथ बाइक से बाजार कर के रामकोला कसया रोड बसस्टैंड से उर्दहा जाने वाली नव निर्मित सीसी रोड से अपने रिश्तेदार के घर उर्दहा जा रही थी अभी वह दलित बस्ती के सामने पहुंची थी कि अचानक सीसी रोड एयर ब्लास्ट कर गया जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामकोला में भर्ती किए जिसको डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसकी मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी। लोगों का कहना है कि नव निर्मित सी सी रोड निर्माण में घोर अनियमितता की गई है बिना वाइब्रेटर के ही सी सी रोड की ढलाई की गई है।
जिसके कारण यह घटना हो गई और शादी की खुशी मातम में बदल गई है। अवर अभियंता नगर पंचायत ने इस संबंध बताया कि घटना स्थल की जांच करने के बाद ही विस्फोट के कारणों का पता चल पाएगा।