
बभनौली, कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के तुर्कवलीया में किराए के मकान में रह रहे युवक की मौत सोमवार की देर रात हो गई थी जिसकी जानकारी मंगलवार को सुबह सेवरही पुलिस को मिली आनन-फानन में मौके पर पहुंची सेवरही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कस्बे स्थित सीएचसी सेवरही लाया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने साथ में आई मृतक मिट्ठू की पत्नी के समक्ष पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया था।
शव पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों ने अपने घर लाया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। लेकिन पत्नी खुशबू ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में सस्पेंस बना दिया है एक तरफ सेवरही थानाध्यक्ष धीरेन्द्र राय से पुछे जाने पर बताया है की उक्त मामले में मृतक मिट्ठू के परिजनों ने भी मृतक मिट्ठू के पत्नी के खिलाफ तहरीर दिया है।
हत्या उसकी पत्नी ने ही किया है दुशरी तरफ पत्नी ने तहरीर देकर पट्टीदारों को ज़हर देने की बात कही है जिसमें लिखा गया है कि अंतरजातीय विवाह करने से पट्टीदार नाराज़ थे जिसके वजह से हम किराए के मकान में अपनी जीवन बसर करते थे। दोनों की तहरीर मिली है जांच कि जा रही है जांच में जो दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्यवाही किया जाएगा।