
हाटा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के सुकरौली कस्बे के गांधीनगर वार्ड विशुनपुर उर्फ ठूठी में चल रहे यज्ञ के दौरान बीते मंगलवार की रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा झोपडी मे आग लगाने व भगवान कृष्ण की मूर्ति तोड़ दी गयी। आग लगने से झोपडी मे पूजा पाठ के लिये रखी सामग्री भी जल कर राख हो गयी। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
विशुनपुर ठूठी निवासी व यज्ञ समिति के अध्यक्ष रोशन यादव ने मुकामी पुलिस को दिये तहरीर मे बताया है कि पिछले दस अप्रैल से वार्ड मे यज्ञ चल रहा है। यज्ञ के दौरान एक दिन शाम को कुछ युवक सिगरेट पी रहे थे, समिति के लोगों ने सिगरेट पीने से मना किया कि बगल मे गेहूं की फसल ख़डी है। युवकों को सिगरेट पीने से मना करना उन्हें नागवार लगा और और गाली गुप्ता और धमकी देते हुए चले गए। मंगलवार की रात लगभग तीन बजे विशेष पुत्र बीरेंद्र राही, विकास पुत्र शर्मा, टाइगर पुत्र दिनेश, विशाल ऊर्फ मजनू पुत्र प्रमोद व अन्य के विरुद्ध आरोप लगाया है कि यज्ञ स्थल पर आकर झोपडी मे आग लगा दी और कृष्ण भगवान की मूर्ति तोड़ दी। आग लगने से झोपडी मे आग लगने से उसमे रखी पूजा पाठ की सामग्री जल गयी। जब तक हम लोग वहां पहुंचे आरोपित युवक फरार हो गए। वही कोतवाली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ अपराध संख्या 221/25 धारा 189/2, 298, 352, 351/3, 326 मुकदमा पंजीकृत कर विशेष पुत्र विरेन्द्र राही, टाइगर पुत्र दिनेश व विशाल ऊर्फ मजनू पुत्र प्रमोद को गिरफतार कर लिया हैं।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर छह नामजद व कुछ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर कारवाई की जा रही है सभी जेल जाएंगे।
घटना के संबंध में सीओ कसया कुन्दन कुमार सिंह ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह कायम है और हालात पर नजर रखी जा रही है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।