
- मोदी सरकार का तोहफा है पासपोर्ट केंद्र : कीर्ति वर्धन सिंह
- आम आदमी को सकून व सहूलियतों का पैमाना बनेगा पीओपीएसके : चंद्रशेखर पेममासानी
- कुशीनगर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि : आरपीएन
पडरौना, कुशीनगर। जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस पर बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से जनपदवासियों को डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का विधिवत उद्घाटन केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह, केंद्रीय संचार राज्यमंत्री डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी द्वारा संयुक्त रूप से देश के 450 वें डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीओपीएसके) का समारोहपूर्वक उद्घाटन किया गया। जो पासपोर्ट की सुविधा को सुलभ बनाने और केंद्र सरकार के सुशासन के विजन को प्रमाणित करता है।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल कुशीनगर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए स्वयं को गौरवान्वित महसूस करता हूँ। उन्होंने कहा कि कुशीनगर में पीओपीएसके की स्थापना आमजनता के लिए यह मोदी सरकार का तोहफा है। केंद्र के ग्रामीण विकास व संचार राज्यमंत्री डॉ चंद्रशेखर पेम्मासानी ने कहा कि 2014 तक पासपोर्ट प्राप्त करना अपने आप में एक यात्रा करने जैसा था।
लेकिन आज, कुशीनगर का कोई भी किसान, मजदूर या छात्र अपनी एक दिन की मजदूरी या मानसिक शांति को गंवाए बिना इन सेवाओं का लाभ ले सकता है। विदेश मंत्रालय और डाक विभाग के बीच की इस महत्वपूर्ण साझेदारी को ‘जनकल्याण के लिए सरकार के दो अंगों के एकजुट होने का जीता जागता उदाहरण’ बताया।

राज्यसभा सांसद कुंवर आरपीएन सिंह ने कहा कि यह डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र कुशीनगर के मेरे परिवारजनों को समर्पित है। अब मेरे कुशीनगर के परिवारजनों को पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उनके समय और संसाधनों की बचत होगी। साथ ही साथ नए अवसरों का भी सृजन होगा।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के हर कोने में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज देश के 450वें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र (POPSK) के रुप में कुशीनगर में इसका उद्घाटन हुआ। साथ ही इस कार्य में निरंतर सहयोग देने के लिए केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति कृतज्ञ हूँ।
डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल, कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे व देवरिया सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने अपने संबोधन में कहा कि कुशीनगर एक ऐसी जगह है जिसने सदियों से संतों, विद्वानों और साधकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। यहाँ इस सुविधा की शुरुआत यह सुनिश्चित करती है कि इस क्षेत्र के लोगों की विश्व स्तर तक पहुँच उसी प्रकार हो सके जिस प्रकार विश्व की पहुँच कुशीनगर तक सुनिश्चित हुई है।
यह हमारे देश के अतीत और भविष्य के बीच एक छोटा किंतु सशक्त माध्यम है ताकि इसके माध्यम से भारत ग्रहणशीलता और संपर्क का प्रकाश स्तंभ बना रहे। इस दौरान विधायक हाटा मोहन वर्मा, विधायक खड्डा विवेकानंद पांडेय, फाजिलनगर विधायक सुरेंद्र चौरसिया,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।