कुशीनगर: अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने मरणासन्न युवक को रास्ते में फेंक हुए फरार

  • इलाज के अभाव में मौत, पिता का आरोप समय से इलाज होता तो बच जाती जान

तरयासुजान, कुशीनगर। रविवार के देर रात स्थानीय थाना क्षेत्र के जमसड़िया के समीप माइनर में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लोगों ने मार्ग दुर्घटना में घायल युवक को फेंक कर फरार हो गये। मृतक के पिता ने आरोप लगाया है कि समय से इलाज हो गया होता तो लड़के की जान बच सकती थी।

जानकारी के अनुसार रामपुर निवासी मनीराजा सिंह पुत्र कमल सिंह रविवार के शाम करीब पांच बजे नीजी कार्य से तिनफेडिया के लिए निकला था। इसी बीच सलेमगढ़़ -अहिरौलीदान मार्ग पर रामपुर में मुन्नीलाल शर्मा के घर के पास अज्ञात मोटरसाइकिल से टक्कर हो गयी। मोटरसाइकिल सवार अज्ञात लोगों ने इलाज कराने के नाम पर घायल को तत्काल अपने मोटरसाइकिल पर लाद फरार हो गये।

काफी देर तक मृतक मुनि लाल घर नहीं लौटा तो परिवार के लोग आसपास खोजना शुरू किए साथ ही पुलिस चौकी तिनफेडिया पर पहुंच मौखिक सूचना भी दिए सुबह किसी ने बताया जमसड़ा प्राथमिक विद्यालय के पश्चिम माइनर में किसी की लाश पड़ी है। आशंका में परिजन भागे भागे पहुंचे तो देखा शव मनिराज का ही था। मृतक तीन भाइयों में बीच का था।

शव के शिनाख्त के उपरांत परिवार के लोग दहाड़े मार वहीं रोने चिल्लाने लगे। मृतक के पिता कमल सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप बताया है कि समय पर इलाज हो गया होता तो मेरे लड़के की जान बच सकती थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संदर्भ में चौकी प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी के जरिए अज्ञात लोगों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई