कुशीनगर : निर्माणाधीन मकान में घुसा तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर, चालक समेत तीन मजदूर गंभीर घायल

बभनौली, कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र स्थित महुअवा काटा के पास पूर्वाह्न 11 बजे नेशनल हाईवे के किनारे निर्माणाधीन मकान के लिए रखे ईंट के चट्टे में अनियंत्रित ट्रेलर ट्रक भिड़ गया। जिसके चलते ट्रेलर का चालक व ईंट ढोने वाले दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

बता दें कि घटना के बाद प्रत्यक्षदर्शियों की भीड़ इकट्ठी हो गई। जिनकी सूचना पर पुलिस ने एम्बुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी फाजिलनगर पहुंचवाया। चिकित्सकों ने तीनों को प्राथमिक उपचार कर दो को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे पटहेरवा थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्र ने बताया कि ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है।

ट्रेलर चालक कपिल देव तिवारी उम्र 45 वर्ष लखीमपुर खीरी का इलाज फाजिलनगर में चल रहा है और दो अन्य मज़दूर हरिकिशुन पुत्र जयगोविंद उम्र 55 वर्ष तिवारी पट्टी थाना सेवरही एवं नुर अहमद उम्र 36 वर्ष ग्राम पांडे पट्टी थाना विशुनपुरा कुशीनगर की हालत गंभीर बनी हुई है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई