कुशीनगर : स्कॉर्पियो की टक्कर से कार सवार दो स्वास्थ्यकर्मी घायल, इलाज जारी

तमकुहीराज, कुशीनगर। सेवरही थाना क्षेत्र के धुरिया ईमिलिया-बभनौली मार्ग पर विभागीय कार्य से क्षेत्र में जा रहे मारुति सवार दो स्वास्थ्यकर्मी स्कार्पियो की ठोकर से घायल हो गए। मारुति कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनते ही लोग मौके पर पहुंच घायलों को कार से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तमकुही पहुंचाया।

बता दें कि मंगलवार की दोपहर तमकुही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पर बीसीपीएम पद पर तैनात वाहिद हुसैन व अटल बिहारी गुप्ता (बैम) सरकारी काम से विभिन्न गांवों में मैपिंग करने अपने निजी वाहन से जा रहे थे। ये धुरिया ईमिलिया के चौमुंहानी पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दिया।टक्कर इतनी तेज थी कि मारुति कार कई पलटनिया खाते हुए सड़क किनारे पलट गई।

धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ कर कार के पास पहुंच कार में फंसे घायल दोनों स्वास्थ्यकर्मियों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तमकुही पहुंचाया। समाचार लिखे जाने तक उनका उपचार चल रहा था। इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र तमकुही अधीक्षक अमित राय का कहना है कि घायल कर्मचारियों का इलाज चल रहा है स्थिति सामान्य है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे