
- पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को गोली लगी, अरेस्ट
- एक पिकप वाहन से तस्करी कर ले जाये जा रहे 9 राशि गोवंश बरामद
भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। जिले की रामकोला, नेबुआ नौरंगिया व खड्डा थानों की पुलिस टीमों के साथ मंगलवार की रात रामकोला थाना क्षेत्र के सिंगहा रेगुलेटर के पास हुई मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस टीमों ने दबोचकर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि एएसपी रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार की रात थाना रामकोला क्षेत्र में पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना रामकोला, खड्डा, नेबुआ नौरंगिया की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना रामकोला क्षेत्रान्तर्गत सिगहा रेगुलेटर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी।
चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आता दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो पिकप वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी फायरिंग की गयी। जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये। जिनकी शिनाख्त शाहरुख अली पुत्र शमशेर अली सकिन जंगल बिहूली बेलहवा बंजारा टोला थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर व आरिफ अंसारी पुत्र लड्डू सकिन डोमन पट्टी थाना खड्डा जनपद कुशीनगर के रुप में हुई। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से एक पिकप वाहन, 9 राशि गोवंश आदि बरामद किया गया। घायल व गिरफ्तार अभियुक्तों को ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस टीमों को मिली इस सफलता में एसएचओ रामकोला आनन्द गुप्ता, एसएचओ खड्डा हर्षवर्धन सिंह, थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया दीपक सिंह व इनकी पुलिस टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।