कुशीनगर : पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर समेत तीन गिरफ्तार

  • पच्चीस हजार रुपये के इनामी समेत दो पशु तस्कर घायल
  • कंटेनर पर लादकर ले जाये जा रहे 28 राशि गोवंश भी बरामद

पडरौना, कुशीनगर। जिले की स्वाट टीम, तरयासुजान, तमकुहीराज व तुर्कपट्टी थानों की पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ की बदौलत 25 हजार रुपये के इनामी पशु तस्कर समेत दो अंतरराज्यीय पशुतस्कर घायल हो गए। जिन्हें एक और पशु तस्कर समेत तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। घायल दोनों पशु तस्करों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा एक कंटेनर में लाद कर ले जाये जा रहे 28 गोवंश को भी बरामद करने में सफलता हासिल हो गयी है।

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत एक पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिसमें थाना तरयासुजान, थाना तमकुहीराज, थाना तुर्कपट्टी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत बहादुरपुर चौकी के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक ट्रक कन्टेनर वाहन आते दिखाई दिया। जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्तियों द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नीयत से फायर किया गया।

जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गये जिनकी पहचान 25,000 रुपये का ईनामी पशुतस्कर उस्मान पुत्र मो0 यासीन निवासी वार्ड नंबर 7 अगलगा थाना स्वार जनपद रामपुर व जब्बार पुत्र शरीफ निवासी भवन थाना समसाबाद जनपद आगरा के रुप में हुई। जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनके एक अन्य साथी इमरान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी तिमरसा थाना कोतवाली जनपद शामली को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। मौके की तलाशी से इनके कब्जे से 03 अदद अवैध तमन्चा .315 बोर मय 06 जिन्दा कारतूस, 05 अदद खोखा कारतूस, तीन अदद मोबाइल फोन, 28 राशि गोवंश तथा एक अदद ट्रंक कन्टेनर नं0 UP21BN4807 बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्त उस्मान थाना तमकुहीराज के मु0अ0सं0 41/2024 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम में वांछित चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25000/ रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।इसके अलावा इमरान कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी तिमरसा थाना कोतवाली जनपद शामली भी गिरफ्तार किया गया है।

इस सफलता में एसएचओ तरयासुजान धनवीर सिंह, एसएचओ तमकुहीराज सुशील कुमार शुक्ला, एसएचओ तुर्कपट्टी राजप्रकाश सिंह,स्वाट टीम प्रभारी इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह प्रभारी स्वाट टीम, इंस्पेक्टर अमित शर्मा स्वाट टीम,एसआई आलोक यादव स्वाट टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल…