
तरयासुजान,कुशीनगर। थाना क्षेत्र के भावपुर सिसवनिया टोला में तहसील प्रशासन ने सुरक्षा बल की मौजूदगी में रास्ते से झोपड़ी व पक्के मकानों को जेसीबी से ध्वस्त कर अतिक्रमण मुक्त कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने मौके पर पहुंची पुलिस बल और अधिकारियों से घर बचाने के लिए जमकर विरोध जताया।
जानकारी के अनुसार तमकुहीराज तहसील अंतर्गत भावपुर सिसवनिया टोला में वर्षा से ग्रामीणों ने रास्ते की भूमि आराजी संख्या 53 व 63 पर अपने सुविधानुसार झोपड़ियों के साथ चंद मकानों का निर्माण करा रखा था। जिनके विरूद्ध इसी गांव निवासी महातम साहनी पुत्र स्व चन्द्रदेव ने धारा 67 के तहत हाईकोर्ट में बाद दाखिल किया था।
जिसके आदेश के क्रम में मंगलवार को नायब तहसीलदार कुन्दन वर्मा के नेतृत्व में कानूनगो जयन्त गुप्ता, राणा, अश्वनी, विनोद गौतम, बृजेश गौतम व लेखपालों के मौजूदगी में पैमाइश के उपरांत चिन्हित निर्माण को ध्वस्त कर रास्ते के भूमि को मुक्त कराया।
ग्रामीणों ने वहां मौजूद अफसरों का विरोध किया व कुछ महिलाओं ने आत्महत्या तक की चेतावनी दे डाली। इस दौरान थाना तरयासुजान, सेवरही, विशुनपुरा, तमकुहीराज की भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।