कुशीनगर : नवजात की संदिग्ध मौत, अस्पताल संचालक और स्टाफ फरार

नेबुआ नौरंगिया, कुशीनगर: कोटवा कला में संचालित अनन्या पाली क्लिनिक एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में रविवार दोपहर को इलाज के दौरान एक नवजात शिशु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शिशु की मौत के बाद अस्पताल संचालक और पूरा स्टाफ अस्पताल को बंद करके मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज थानाक्षेत्र के बोधीछपरा गांव निवासी मधु पत्नी छोटे साहनी, जो रक्षाबंधन पर्व पर नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के खानु छपरा गांव अपने मायके आई थी, अपने एक वर्षीय पुत्र प्रियांशु का स्वास्थ्य खराब होने के कारण शुक्रवार को कोटवा कला स्थित अस्पताल में भर्ती करवा दिया।

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण रविवार दोपहर बाद बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद अस्पताल संचालक ने आनन-फानन में एम्बुलेंस मंगाकर बच्चे को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया।

परिजन का कहना है कि नवजात को सामान्य इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन लापरवाही बरतने के कारण उसकी मौत हुई। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। खबर लिखे जाने तक परिजन शव को अस्पताल के बाहर रखकर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए थे। वहीं, थाने के पुलिसकर्मी शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें: कासगंज : झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत, गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

बाराबंकी : बिना पूर्व सूचना बिजली कटौती पर बवाल, उपभोक्ताओं ने किया पावर हाउस का घेराव

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें