कुशीनगर : तहसीलों में राजस्व टीमों का गठन, मई माह में चलेगा पैमाइश अभियान

  • मीडिया संवाद में जल निगम,स्वास्थ्य विभाग व जाम के मामले उठे
  • घर-घर जाकर भी होगी गेंहूं की खरीद,कंट्रोल रूम एक्टिव

पडरौना, कुशीनगर। नवागत डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि कोर्ट से निर्णीत धारा 24 के मामलों व जनशिकायतों में संज्ञान में आने के बाद जिले की सभी तहसीलों में पैमाइश के लिए राजस्व टीमों का गठन व तारीखें मुकर्रर कर दी गयी हैं। अब तक यह परंपरा रही है कि लेखपालों द्वारा यह रिपोर्ट लगा दी जाती थी कि खेत में फसल खड़ी है। लिहाजा फसल काटने के बाद ही पैमाइश सम्भव है। नतीजतन वर्षों से पैमाइशें लंबित हैं। इसीको लेकर मारपीट की घटनाएं भी होती हैं। इतना ही नहीं पत्थल नसब होने के बाद भी विरोधी पत्थर उखाड़ देते थे। लेकिन इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती थी। अब यह व्यवस्था बनाए दी गयी है शिकायतों की जांच के लिए मौके पर गए लेखपाल अपनी रिपोर्ट में यह लिखेंगे कि विरोधी द्वारा ही पत्थर उखाड़ा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित विरोधियों के खिलाडी एफआईआर दर्ज होगी।

उक्त बातें नवागत डीएम ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस में बतायीं। उन्होंने बताया कि यह निर्णय लिया गया है कि कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9454416282 पर कॉल आने पर किसानों के घर-घर जाकर गेंहूँ की खरीद की जाएगी। डीएम श्री तंवर ने आत्म परिचय में बताया कि यहां से पूर्व डीएम संत कबीरनगर के रूप में तैनात था। मूल रूप से हरियाणा रोहतक जिले के निवासी हूं। पूर्व में प्राइवेट सेक्टर एवं रक्षा मंत्रालय में भी अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।

2013 में आईआरटीएस भी रहा हूं। 2015 बैच के आईएएस अधिकारी के रूप में यूपी कैडर प्राप्त हुआ है। इससे पूर्व उन्होंने बहराइच और एटा में असिस्टेंट मजिस्ट्रेट/ असिस्टेंट कलेक्टर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में तथा शाहजहांपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर, गाजियाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर ( नगर आयुक्त), गोरखपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी में उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्य किया है।

उन्होंने पत्रकारों से जनपद की समस्याओं से अवगत होते हुए कहा कि जनपद के विकास हेतु मेरा सतत प्रयास रहेगा। पत्रकारों द्वारा जनपद की समस्याओं से अवगत कराया गया। जिसमें मुख्य रूप से पडरौना में जाम की समस्या, हिरण्यवती नदी एवं बांसी नदी में जल की कमी एवं साफ सफाई, ग्रामीण क्षेत्रों में जल निगम द्वारा कराए जा रहे कार्यों अंतर्गत सड़क की खुदाई कर छोड़ दिए जाने, जिला अस्पताल से दलालों द्वारा मरीजों को भ्रमित कर निजी अस्पतालों में भर्ती किए जाने, जनपद में अवैध अस्पतालों का संचालन, कप्तानगंज स्थित मणिताल की साफ साफी तथा अन्य अव्यवस्थाओं आदि पर ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने स्वयं निरीक्षण कर प्रभावी कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया।

जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के संबंध में बताया कि जनपद में 84 क्रय केंद्रों के माध्यम से एमएसपी 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है। 40 मोबाइल वैन के माध्यम से भी गेहूं क्रय किए जा रहे है। यदि किसी कृषक को कोई समस्या है तो कंट्रोल रूम के मो.न. 9454416282 पर काल कर जानकारी ले सकता है। उन्होंने किसानों से अनुरोध किया कि अतिरिक्त गेहूं पैदावार को वह निर्धारित मूल्य पर विक्रय कर सकते हैं। प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जायेगा। उन्होंने अपने पूर्व के कार्य अनुभवों तथा पोस्टिंग डिटेल्स, शिक्षा ग्रहण (बी.टेक) आदि के बारे में भी सभी को बताया। इस दौरान एडीएम वैभव मिश्रा,अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे