कुशीनगर: अवैध कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी, 6 भट्ठियां नष्ट, 30 लीटर शराब बरामद

कसया, कुशीनगर: डीएम विशाल भारद्वाज और एसपी संतोष कुमार मिश्र के निर्देश पर शनिवार को गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व भैंसहा सदर टोला में अवैध कच्ची शराब बनाने के खिलाफ छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस और आबकारी टीम ने छह सक्रिय शराब बनाने की भट्ठियों को नष्ट किया और 30 लीटर तैयार कच्ची शराब बरामद की। इसके अलावा, 1000 किलोग्राम लहन भी नष्ट किया गया।

टीम ने इस कार्रवाई में अवैध शराब निर्माण में संलिप्त दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया। इस अभियान में आबकारी निरीक्षक कसया अरुण कुमार, चौकी प्रभारी कुशीनगर गौरव शुक्ला और अन्य पुलिस बल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह छापेमारी अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी रोक लगाने और क्षेत्र में शराब के कारण होने वाली समस्याओं को कम करने के उद्देश्य से की गई।

टीम की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय निवासियों ने भी सराहना व्यक्त की और उम्मीद जताई कि इस प्रकार की कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण लगेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति के बच्चों को पीएम मोदी दुलारा सीएम योगी ने कानपुर मेट्रो में किया सफर अश्विनी वैष्णव ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति का किया स्वागत परिवार संग भारत आ रहे जेडी वेंस, पीएम मोदी के साथ डिनर टेबल पर होगी अहम बातचीत