कुशीनगर पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए मस्जिदों और मुस्लिम मोहल्लों का किया भ्रमण

पडरौना, कुशीनगर। आगामी होली के त्योहार व जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने से जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है। बेहतर कानून व्यवस्था व शांति कायम रखने के लिए हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में एसपी कुशीनगर ने सुबह पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड के बाद पुलिस फोर्स से बलवे का मॉक ड्रिल कराया। इसी क्रम में अपरान्ह एक बजे मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों व मस्जिदों का भ्रमण कर लोगों का आश्वत किया कि वह शांति के माहौल में जुमे की नमाज अदा करें।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र द्वारा जुमे की नमाज के दृष्टिगत जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से भ्रमण किया गया। जुमे की नमाज के दृष्टिगत जिले की मस्जिदों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था। सभी मस्जिदों पर पर्याप्त पुलिस बल की लगायी ड्यूटी लगाई गई थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा शांति व सद्भाव बनाए रखने के लिए लगातार अपील की जा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि अराजक तत्वों की शिनाख्त की जा सके शुक्रवार की नमाज व कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्ष संतोष कुमार मिश्रा द्वारा मय पुलिस फोर्स जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत पैदल गश्त किया गया एवं धर्म गुरुओं व पीस कमेटी के सदस्यों से वार्ता किया गया। पूरे जिले में जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न कराया गया। समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मस्थलों के आसपास पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सोशल मीडिया सेल टीम द्वारा भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट व वीडियो बयान जारी करने, साजिश रचने व माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही आमजन से अपील की जा रही है कि यदि कोई अशान्ति का माहौल फैलाता है तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई