कुशीनगर : पाकिस्तान के मसले पर केंद्र के फैसलों के साथ खड़ी है जनता- अखिलेश यादव

  • प्रदेश सरकार की चुटकी लेते हुए बोले यहां का मौसम तो ठीक है सरकार का मौसम बिगड़ने लगा है

नेबुआ नौरंगिया,कुशीनगर। सपा मुखिया व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को यहां कहा कि पहलगाम आतंकी घटना के बाद बाद पाकिस्तान के मसले पर केंद्र सरकार ने जो भी फैसले लिए हैं, उसके साथ देश की पूरी जनता एक साथ खड़ी है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव पूर्व विधायक स्वर्गीय पूर्णमासी देहाती के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए कहा कि पूरा सपा परिवार उनके साथ है। श्री सिंह इसी स्थल पर संवाददाताओं के सवालों का जवाब दे रहे थे। पहलगाम आतंकी हमले में मृतकों को अखिलेश यादव ने शहीद बताया। इन शहीद परिवारों पर आए दुःख के साथ पूरा देश खड़ा है। ऐसी घटनाओं की हम सभी निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन फैसलों के साथ केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को जवाब दिया उन फैसलों के साथ पूरी देश की जनता खड़ी है।

पाकिस्तान और अन्य देश जो आतंकवाद का साथ दे रहे हैं उनके खिलाफ भारत की मुहीम और तेज होगी। हमें उम्मीद है जब सरकार को इतना समर्थन मिला है तो भविष्य में अब कोई इंटेलिजेंस का फेलियर नहीं होगा। सरकार ने अपनी मनमर्जी से फैसले लिए है इसलिए जो घटना हुई है, उसकी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते। ऐसी घटनाओं से कोई राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए। शुभम् शुक्ला के घर नहीं जाने के पत्रकारों के सवाल के जवाब में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को इस पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमारी पार्टी के लोग वहां जा चुके हैं। भाजपा की नीयत ही खराब है। जिस दिन ये लोग सभी मृतकों को 5 करोड़ दे देते देंगे, मैं उनके घर पर खड़े हो कर दरवाजा खटखटाऊंगा।

अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद पहली बार कुशीनगर आने पर शैंपू बांटने की बात कर कटाक्ष किया। कुशीनगर एयरपोर्ट पर नहीं उतरने के पत्रकारों के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे पहले भी इसी एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया। आज भी उतरना चाहता था आज भी उतरने नहीं दिया।अब कुशीनगर एयरपोर्ट तो बिकने वाला हैं। मुझे लगता है मौसम-वाैसम तो ठीक था सरकार का मौसम गड़बड़ हो रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई