
- कुशीनगर-पड़रौना रेल लाइन निर्माण व जटहा स्टेशन निर्माण के लिए दिया ज्ञापन
पड़रौना, कुशीनगर। कुशीनगर सांसद विजय दुबे बुधवार को देर शाम केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर सरदारनगर पड़रौना वाया कुशीनगर रेल लाइन निर्माण व प्रस्तावित छितौनी-तमकुहीरोड रेल लाइन पर जरार के बजाय जटहा बाजार में रेलवे स्टेशन निर्माण का आग्रह किया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर बौद्ध सर्किट एरिया एवं अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के पर्यटन की दृष्टि से विकास के लिए गोरखपुर के सरदारनगर- पड़रौना वाया कुशीनगर रेल लाइन निर्माण कराने का आग्रह किया था। इस पत्र को संलग्न करते उक्त दोनों मसले को लेकर ज्ञापन रेल मंत्री को सौंपा है।
जिसमे सांसद श्री दुबे ने कहा कि छितौनी-तमकुहीरोड के बीच पहले जटहा बाजार ही प्रस्तावित था। लेकिन बाद में इसके जगह जरार हो प्रस्तावित कर दिया गया है। जबकि जटहा बाजार आबादी की सुविधा के लिहाज से यहां रेलवे स्टेशन जनहित में जरूरी है। सांसद श्री दुबे ने बताया कि रेल मंत्री श्री वैष्णव ने इडीपीजी विकास जैन को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित कर दिया है।