उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के प्रभारी मंत्री व भाजपा नेता दिनेश प्रताप सिंह की प्रेस वार्ता में तमकुहीराज विधायक डॉ. असीम कुमार के जवाब से पत्रकार भड़के। पडरौना के होटल शिवराम पैलेस में प्रेस वार्ता के दौरान आयुष्मान भारत योजना के मुद्दे पर बवाल उठा था। विधायक डॉ. असीम कुमार द्वारा यह कहने पर कि स्टिंग ऑपरेशन में जो आवाज है, उसमें छेड़छाड़ की गई है, जिससे पत्रकार भड़क गए। जिस पर प्रभारी मंत्री ने हाथ जोड़कर पत्रकारों से माफी मांगी।
पड़रौना के जटहा बाजार रॉड-5 पर स्थित नवजीवन ज्योति हॉस्पिटल के डालकर पुष्कर यादव द्वारा बिहार के बेतिया के अल्ट्रासाउंड संचालक से फर्जी रिपोर्ट बनाने व आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन करने के वायरल वीडियो के संबंध में पत्रकारों द्वारा हुई कार्रवाई से संबंध में जनपद के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह से प्रश्न पूछने पर बीच में हस्तक्षेप करते हुए वायरल वीडियो की सत्यता पर तमकुहीराज विधायक डॉ असीम कुमार ने सवाल खड़ा कर दिया। इनका यह तर्क था कि जब तक वीडियो की एडिटिंग की जांच नहीं हो जाती डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई ठीक नहीं होगा। जिज़ पर पत्रकार भड़क उठे आए नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पत्रकारों से धक्का-मुक्की भी हो गयी। अंत मे प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से माफी मांगते हुए कहा कि यहाँ से कलेक्ट्रेट जाकर समीक्षा बैठक लूंगा। जिसमे जाँच रिपोर्ट से अवगत होकर अपडेट से अवगत कराएंगे।