
भास्कर ब्यूरो
पडरौना, कुशीनगर। कसया थाना पुलिस और एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गैंग का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया, और उनके पास से 1 क्विंटल 20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है।
इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीओ कसया कूंदन सिंह के नेतृत्व में टीम ने थाना कसया क्षेत्र के कनेक्शन में एक कैन्टेनर (HR55AK1767) को रोककर जब उसकी जांच की, तो उसमें छिपाकर रखे गए गांजे को बरामद किया गया। इसके अलावा, मौके से 740 रुपये नगद, 2 मोबाइल फोन और 2 आधार कार्ड भी जब्त किए गए।
गिरफ्तार तस्करों में अजय यादव (बड़डाव, थाना घोसी, जनपद मऊ), विपिन कुमार पाल (भरथना चौराहा, गली नं0 5 अशोक नगर, जनपद ईटावा) और सुहेल खान (पुराना बस अड्डा, इटावा) शामिल हैं। इन तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे एक संगठित गिरोह का हिस्सा हैं, जो असम के गुवाहाटी से अवैध गांजा लाते हैं और उसे ट्रक/कंटेनर की केबिन में छिपाकर तस्करी करते हैं।
इस सफलता में एसएचओ कसया ओमप्रकाश तिवारी, एसआई जावेद आलम सिद्दीकी और एसटीएफ लखनऊ की टीम में शामिल अन्य अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने इस मामले में मु0अ0सं0 0232/2025 दर्ज कर लिया है, जिसमें धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।